15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में ‘शांता’ पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र का भव्य शुभारंभ

बेरोजगार युवतियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सुनहरा अवसर

रानीगंज. जेके नगर के नवनीत क्लब के सहयोग से बर्नपुर स्थित शांता एजुकेशनल फाउंडेशन संस्था ने रविवार को क्लब के प्रांगण में “शांता ” नामक एक पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र का भव्य शुभारंभ किया. यह केंद्र विशेष रूप से स्थानीय पढ़ी-लिखी बेरोजगार युवतियों को मुफ्त में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. इस अवसर पर जेके नगर कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक सुबीर दे, जेके नगर हाइस्कूल के शिक्षक प्रभारी मो शमीम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में शांता टीम के संस्थापक सचिव कमलेंदु मिश्रा, अध्यक्ष संगीता साहा, कोषाध्यक्ष अलका मिश्रा, सदस्य अमिताभ चटर्जी, आलोक दास, स्वरूप कुशारी और अजय मुखर्जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नवनीत क्लब की ओर से सचिव गिरिराज प्रसाद बर्मन, सुधीर सिंह, गोविंद साव, शमशाद अंसारी, मुकेश महतो और अमरदीप बर्मन भी मौजूद थे. शिक्षकों में संतोष सिंह, कांता भुइंया और कार्तिक केशरी के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में छात्राएं भी इस शुभारंभ समारोह की शोभा बनीं. कार्यक्रम के दौरान एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य ः संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कमलेंदु मिश्रा ने बताया कि उनके संगठन का मुख्य लक्ष्य शिक्षा, खेल और अन्य सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिल्पांचल के युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. उन्होंने “शांता ” पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र की स्थापना के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवतियों को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन और संसाधन प्राप्त कर सकेंगी और सरकारी या गैर-सरकारी संस्थानों में अपनी मनपसंद नौकरी पाने में सफल हो सकेंगी. इस केंद्र में हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में किताबें, पत्रिकाएं, समाचार पत्र और अन्य आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध रहेगी. परीक्षार्थियों को सही दिशा देने के लिए प्रशिक्षित और अनुभवी शिक्षक यहां अपनी सेवाएं मुफ्त में देंगे. अतिथियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की ः कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में संस्था के इस सराहनीय प्रयास की भरपूर प्रशंसा की और विद्यार्थियों को अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. संस्था की अध्यक्ष संगीता साहा ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सभी आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जेके नगर कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक सुबीर दे ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कोलियरी प्रबंधन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा किया. जेके नगर हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी मो. शमीम ने विद्यार्थियों के साथ अपनी परीक्षा की तैयारियों से जुड़े अनुभव साझा किए और किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अपना योगदान देने की पेशकश की. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरदीप बर्मन ने विशेष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel