अंडाल.
इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की सीएसआर योजना के तहत अंडाल पंचायत समिति को पानी के दो टैंकर भेंट किये गये. सीएसआर योजना के तहत गुरुवार को काजोड़ा क्षेत्र के महाप्रबंधक(जीएम) प्रशांत कुमार नेअंडाल बीडीओ कार्यालय में दो नये टैंकर वाहनों की चाबियां बीडीओ को सौंपी. मौके पर उन्होंने कहा कि काजोड़ा के कई इलाकों में पानी की समस्या है, हर साल गर्मियों के दौरान टैंकर से पानी कई इलाकों में भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए दो टैंकर उपलब्ध कराये गये हैं. अंडाल बीडीओ देबांजन दत्ता ने बताया कि दोनों टैंकर काजोड़ा पंचायत को सौंप दिये गये हैं. उक्त पंचायत की ओर से टैंकरों का उपयोग प्रभावित क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति में किया जायेगा. काजोड़ा पंचायत की प्रधान मनीषा शर्मा ने बताया कि गर्मी के दिनों में जल पहुंचाने के लिए टैंकर किराये पर लेने पड़ते हैं, लेकिन दो टैंकर मिलने से पंचायत की राशि बचेगी. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कालोबरन मंडल और अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है