श्रद्धा और उल्लास से भरा पुरुलिया फलों और पूजा सामग्रियों के बढ़े दामों के बावजूद नहीं टूटा श्रद्धालुओं का उत्साह, बाजारों में उमड़ी भारी भीड़
पुरुलिया. जिले में चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ श्रद्धा और उत्साह के माहौल में शुरू हुआ. सुबह से ही बाजारों में पूजा सामग्री और फलों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ देखी गयी. बढ़े हुए दामों के बावजूद श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं दिखी.बाजारों में बढ़ी रौनक
खरना के एक दिन पहले शहर और ग्रामीण इलाकों के बाजारों में केले, सेब, अमरूद, नींबू, शरीफा, मूली, अदरक, हल्दी, पान के पत्ते, नारियल, नाशपाती और अनानास जैसी सामग्रियों की जमकर खरीदारी हुई. दुकानदारों के मुताबिक, इस बार सभी फलों और प्रसाद सामग्रियों के दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गयी.फल और पूजा सामग्री के दाम
बाजार में सूप 75 से 150 रुपये, दौरा 150 से 250 रुपये, केला 40 से 70 रुपये दर्जन, सेब 120 से 140 रुपये किलो, अमरूद 80 से 130 रुपये किलो, नींबू 70 से 130 रुपये किलो, अनानास 35 से 55 रुपये प्रति पीस, गन्ना 30 से 50 रुपये प्रति पीस, शरीफा 80 से 120 रुपये किलो, मूली 60 रुपये किलो, अदरक और हल्दी 10 रुपये प्रति पीस, पान के पत्ते 5 से 7 रुपये प्रति पीस, कच्चा नारियल 45 से 65 रुपये प्रति पीस, नाशपाती 80 से 120 रुपये किलो और बड़ा नींबू 30 से 50 रुपये प्रति पीस तक बिका.आस्था के आगे महंगाई बेअसर
छठ व्रतियों का कहना है कि हर साल फलों और प्रसाद सामग्रियों के दाम बढ़ते हैं, लेकिन आस्था के इस पर्व में कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उनका कहना है, “छठ माई को हम पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ सभी सामग्री अर्पित करते हैं, चाहे बाजार के दाम कितने भी बढ़ जाएं.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

