25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत : 11.33 करोड़ में बदल गयी जयचंडी पहाड़ स्टेशन की सूरत

गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे(दपूरे) के आद्रा मंडल के पुनर्विकसित जयचंडी पहाड़ स्टेशन का भी वर्चुअल उद्घाटन कर दिया.

पुरुलिया.

गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री ने अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे(दपूरे) के आद्रा मंडल के पुनर्विकसित जयचंडी पहाड़ स्टेशन का भी वर्चुअल उद्घाटन कर दिया. इसके लिए उक्त स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बांकुड़ा के पूर्व सांसद डॉ सुभाष सरकार, रघुनाथपुर के भाजपा विधायक विवेकानंद बाउरी, आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) सुमित नरुला के अलावा मंडल के अन्य उच्चाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरुला ने बताया कि आद्रा मंडल के अधीन 16 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है. इसमें जयचंडी पहाड़ स्टेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. नयी व उन्नत यात्री सुविधाओं से सुसज्जित जयचंडी पहाड़ स्टेशन का भी गुरुवार को प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली लोकार्पण कर दिया. जयचंडी स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत उन्नत व उम्दा यात्री सुविधाओं से लैस करने पर लगभग 11.33 करोड रुपये खर्च हुए हैं.

इस स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के वास्ते दो लिफ्ट बनायी गयी है. शीतल पेयजल की सुविधा, प्रथम श्रेणी का वातानुकूल यात्री विश्रामालय, सेकंड क्लास आधुनिक वेटिंग हॉल, दिव्यांगों के लिए विशेष टिकट काउंटर रैंप की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए पूरे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इस स्टेशन को मधुबनी कलाकृतियों से सजाया गया है. आनेवाले दिनों में इस स्टेशन के विकास के लिए और भी कई कार्य किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel