पूर्व पार्षद व कुछ साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने के बाहर पहुंच गये समर्थक, लहराये जोड़ाफूल के झंडे
प्रतिनिधि, आसनसोल.
आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन और उनके कुछ सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने कुल्टी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. यह गिरफ्तारी कुल्टी के मजीदिया पार्क में एक मेला के आयोजन को लेकर हुए विवाद के बाद की गयी.
विवाद की वजह : प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्टी के मजीदिया पार्क में एक मेले के आयोजन को लेकर विवाद पैदा हो गया था. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मेला पिछले 35 वर्षों से ईद के अवसर पर आयोजित किया जाता रहा है.
इस बार मेला के आयोजन को लेकर अचानक विवाद होने से स्थानीय लोग हैरान हैं. घटना की सूचना मिलने पर कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ अख्तर हुसैन के समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा लहराते हुए कुल्टी थाने के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से अख्तर हुसैन व उनके साथियों की गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट करने की मांग की. कहा कि अख्तर हुसैन और उनके समर्थकों ने पुलिसवालों से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया था, फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरी ओर, इस घटना को लेकर भाजपा नेता व आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने इस गिरफ्तारी को अनुचित बताया. कहा कि रमजान के पाक महीने में अख्तर हुसैन को गिरफ्तार करना सही नहीं है. वहीं, पार्षद ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अख्तर हुसैन को उनके खिलाफ आरोपों के कारण गिरफ्तार किया गया है. पार्षद ने कुल्टी थाने के प्रभारी और उनकी टीम की कार्रवाई की सराहना की है. उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

