पुरुलिया.
बुधवार को दोपहर जिले के झारखंड सीमा से लगे झालदा प्रखंड-एक अंचल के अधीन मोरेंद गांव में खेत में रखे पुआल के ढेरे में आग लग गयी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर झालदा व झारखंड के मुरी से दमकलकर्मी दो इंजनों के साथ वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. एक घंटा के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. पुआल के मालिक रामनाथ महतो ने बताया कि धान के कटाई होने के बाद यहां लाखों रुपये की पुआल के ढेर तीन अलग-अलग स्थानों पर रखे थे. बुधवार को दोपहर अचानक एक ढेर में आग लग गयी. प्राथमिक तौर पर गांव वालों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें जल्द ही काफी ऊंची उठने लगीं. हालांकि दमकलकर्मियों ने एक घंटा में आग पर काबू पा लिया. लगभग 12 लाख रुपये की पुआल के जल कर भस्म होने का दावा किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है