रानीगंज.
मंगलवार को शाम रानीगंज के रामबागान डॉक्टर्स कॉलोनी में जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके बसु के मकान की छत से उनकी सास अलका पॉल (80) नीचे कॉर्निस पर गिर पड़ीं, जिससे उनकी मौत हो गयी. इससे पहले कॉर्निस पर गिरी वृद्ध महिला को दमकलवालों ने आकर उतारा. फिर बुरी तरह जख्मी महिला को नजदीकी बीएन अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. अलका पॉल अपनी बेटी डॉ चैताली और दामाद डॉ एसके बसु के साथ ही रहती थीं. वह बीते कई वर्षों से भूलने के रोग अल्जाइमर्स से ग्रस्त थीं. घटना तब हुई, जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त थे. अलका पॉल किसी तरह मकान की तीसरी मंजिल के छत पर पहुंच गयीं और वहाँ से जाने कैसे दूसरे तल के कॉर्निस पर गिर पड़ीं. सूचना पाते ही दमकलकर्मी वहां पहुंचे और मकान के बरामदे की रेलिंग काट कर अचेत पड़ीं अलका पॉल को कॉर्निस से उतार कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. बाद में डॉ चैताली बसु ने बताया कि उनकी मां दोपहर में आराम कर रही थीं, तभी पता नहीं कब वे छत पर चली गयीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, उस घर में पहले भी छत से गिरने की घटना हो चुकी है, जिनमें एक बुजुर्ग सदस्य की मौत हो गयी थी. रानीगंज थाने की पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है