दुर्गापुर.
गुरुवार को शहर के शोभापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अस्पताल की आवासीय इमारत के तीसरे तल के एक फ्लैट में भीषण आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अनुरण भादुड़ी के आवास पर आग तब लगी, जब वह अस्पताल में ड्यूटी पर थे. अगलगी से घर में रखे जरूरी कागजात समेत सारे सामान जल कर स्वाहा हो गये. खबर पाते ही फायर बिग्रेड के दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.अगलगी का कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार को दोपहर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आवासीय इमारत के एक फ्लैट में अचानक तेज आवाज हुई. कुछ ही देर में पूरा फ्लोर घने धुएं से ढक गया. इससे फ्लैट में रहनेवाले दूसरे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी-अपने अपने फ्लैट छोड़ कर बाहर निकल पड़े. फ्लैट में रहनेवाले डॉक्टर अनुरण भादुड़ी तब अस्पताल में ड्यूटी पर थे. अस्पताल की ओर से उन्हें बताया गया कि उनके फ्लैट में आग लग गयी है. वे दौड़ कर वहां पहुंचे, तो देखा कि सब कुछ जल कर राख हो गया था. कीमती दस्तावेज़, फर्नीचर कुछ भी नहीं बचा. आशंका है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी. खबर मिलते ही दुर्गापुर अग्निशमन विभाग के दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. लगभग 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. अलबत्ता अगलगी में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
अग्निशमन यंत्र खराब होने पर जनाक्रोश
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि आवास में लगे सभी अग्निशमन-यंत्र काफी पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं. यंत्रों में लंबे समय से ना तो गैस भरी गया है – न ही इनका रखरखाव किया जाता है. आग लगने के समय आग को तुरंत बुझाने की कारगर व्यवस्था नहीं थी. नतीजन, जब आग फैलने लगी, तो आस पास के लोग बेबस हो गये. कोई भी आग बुझाने का बुनियादी उपाय नहीं कर सका. दमकल के पहुंचने तक स्थिति बिगड़ती ही जा रही थी. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या आवास में नियमित रूप से अग्निसुरक्षा जांच की जाती है और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी इस संबंध में कितने जिम्मेदार हैं.
यंत्रों के रखरखाव की होगी जांच
इस बीच, दुर्गापुर अग्निशमन विभाग के उप-अधिकारी पूर्णेंदु भौमिक ने बताया कि आग बुझाने में कुछ समय लगी है. फ्लैट के सामने पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अगर आग बुझानेवाले यंत्रों की समय सीमा समाप्त हो गयी है, तो इसकी भी जांच की जायेगी और लापरवाही पाये जाने पर विभाग से जुड़े संबद्ध लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

