37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन लोग गंभीर

राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सेफ ड्राइव-सेव लाइफ योजना शुरू की. इसके तहत सड़क पर वाहन चलनेवालों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की प्रक्रिया जारी है, इसके साथ-साथ दुर्घटनाओं के घटने के क्रम भी जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आसनसोल.

राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सेफ ड्राइव-सेव लाइफ योजना शुरू की. इसके तहत सड़क पर वाहन चलनेवालों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की प्रक्रिया जारी है, इसके साथ-साथ दुर्घटनाओं के घटने के क्रम भी जारी है.

बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के चार अलग-अलग थानों में चार दुर्घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज हुई. हर शिकायत में रैश ड्राइविंग की बात सामने आयी. इन चार दुर्घटनाओं में एक कि जान गयी और तीन की हालत गंभीर है. जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है.

केस नंबर – 1

शंकरपुर क्षेत्र के पारू मुर्मू की शिकायत पर अंडाल थाना कांड संख्या 57/25 में बीएनएस की धारा 281/106(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें श्री मुर्मू ने बताया कि उनका पुत्र दिलीप मुर्मू बाइक लेकर शंकरपुर से उखड़ा गया था. तपसी उखड़ा रोड पर बनबहाल पेट्रोल पंप के पास तेजी व लापरवाही से आ रही एक अन्य बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया.

केस नंबर – 2

पटना (बिहार) निवासी मनीष कात्यायन के शिकायत पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 37/25 में बीएनएस की धारा 281/324(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. शिकायत में श्री कात्यायन ने बताया कि उनका भतीजा आकाश दीक्षित कार में अपने परिवार के साथ झारखंड से कोलकाता जा रहा था. रानीगंज पंजाबी मोड़ के पास एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. ट्रक चालक पर लापरवाही के गाड़ी चलाने का आरोप लगाया. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार लोगों को भी चोटें लगी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल स्थानीय एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया. चिकित्सा के दौरान उनकी मौत हो गयी.

केस नंबर – 3

दुर्गापुर, सी-जोन नेहरू एवेन्यू की निवासी ज्योति कौर की शिकायत पर दुर्गापुर थाना में कांड संख्या 53/25 में बीएनएस की धारा 281/106(1)/324(4) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. शिकायत में श्रीमती कौर ने कहा कि वे अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर सूर्य सेन सरणी मार्ग से गांधी मोड़ से डीएसपी प्लांट की ओर जा रही थी. एक चार पहिया वाहन तेज गति व लापरवाही के चलाते हुए उनलोगों को टक्कर मार दी.

केस नंबर – 4

कोकओवन थाना क्षेत्र के रवींद्रपल्ली ब्लॉक-ए के निवासी सुप्रकाश दे की शिकायत पर एटीएस थाना में कांड संख्या 15/25 में बीएनएस की धारा 281/125/234(4) के तहत मामला दर्ज हुआ. शिकायत में श्री दे ने बताया कि उनकी पत्नी सम्पा दे बेटी अन्नेशा दे को स्कूटी पर लेकर ट्यूशन छोड़ने जा रही थी. बी-2 विवेकानंद पार्क के पास तेज व लापरवाही से चला रहे एक ऑटो चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel