भाजपा नेता का आरोप, जनता के प्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है
प्रतिनिधि, आसनसोल.
पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम प्रशासन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब निगम में फैसले जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की बजाय इंजीनियर ले रहे हैं. इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.
प्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी
नियामतपुर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम का कामकाज जनप्रतिनिधियों की सलाह और परामर्श से होना चाहिए. तभी आम जनता की समस्याओं का सही समाधान हो सकेगा. उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्यों को गति देने और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है.
जलापूर्ति को लेकर गंभीर आरोप
उन्होंने निगम प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुल्टी क्षेत्र में लंबे समय से जलापूर्ति की किल्लत बनी हुई है. प्रतिदिन नागरिकों को पेयजल आपूर्ति के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद निगम प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
लोकतांत्रिक व्यवस्था पर खतरे की आशंका: श्री तिवारी ने कहा कि अगर नगर निगम के सारे फैसले इंजीनियर करेंगे तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने जोर दिया कि निगम को इंजीनियरों के चंगुल से मुक्त कर जनता की भागीदारी वाले सिस्टम की ओर लौटना होगा.
जनता से की अपील
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएं ताकि पानी, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर लोगों तक पहुंच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

