पांडेश्वर थाने की कार्रवाई 50 टन बालू बरामद
दुर्गापुर. पांडेश्वर थाने की पुलिस ने बीती रात हरिपुर के गायघाटा इलाके में छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू से लदे एक डंपर को जब्त किया है. इस मामले में डंपर चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को सभी आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में वीरभूम जिले के पानरूई निवासी हसमत अली (24), लाभपुर निवासी सौरभ कोनाई (25) और डॉनया निवासी निगम खान (29) शामिल हैं.कैसे हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विभिन्न नदियों से अवैध तरीके से बालू निकालकर उसे दुर्गापुर के रास्ते अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा था. इसी को रोकने के लिए कमिश्नरेट की अलग-अलग थानों की पुलिस लगातार अभियान चला रही है. रविवार देर रात पांडेश्वर थाने की पुलिस ने गायघाटा इलाके से गुजर रहे एक डंपर को रोका. जांच के दौरान डंपर में लदी बालू से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जा सके. इसके बाद पुलिस ने डंपर समेत बालू जब्त कर तीनों को हिरासत में लिया.
50 टन बालू बरामद, गिरोह की तलाश
जांच में सामने आया है कि डंपर में करीब 50 टन अवैध बालू लदा हुआ था. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जांच अधिकारियों का कहना है कि अवैध बालू तस्करी में स्थानीय बालू माफिया गिरोह सक्रिय है. रिमांड अवधि के दौरान इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

