21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोयला परिवहन रोक कर व्यापारियों का प्रतिवाद

लावदोहा फरीदपुर ब्लॉक के बनोग्राम की मुख्य सड़क पर कोयला परिवहन के कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. इसलिए बाजार समिति के सदस्यों ने कोयला व अन्य माल से ओवरलोडेड डंपरों व ट्रकों की आवाजाही रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पांडवेश्वर.

लावदोहा फरीदपुर ब्लॉक के बनोग्राम की मुख्य सड़क पर कोयला परिवहन के कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. इसलिए बाजार समिति के सदस्यों ने कोयला व अन्य माल से ओवरलोडेड डंपरों व ट्रकों की आवाजाही रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. मांग की गयी कि क्षेत्र में इन मालवाहनों की आवाजाही सीमित करके प्रदूषण को रोकने की दिशा में इसीएल ठोस कदम उठाये.

विरोध प्रदर्शन से बनोग्राम चौराहे पर कोयला लदी गाड़ियों का जाम लग गया. इसीएल की मधाईपुर कोलियरी के कोयले से लदे ट्रक व डंपर रोज दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के बनोग्राम, नोतुनडांगा रोड से गुजरते हैं, कोयला लदे भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है तथा खस्ताहाल सड़कों पर आये दिन हादसे हो रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर सड़क के दोनों ओर के व्यापारियों में काफी समय से गुस्सा है. व्यापारियों के संगठन ‘बाजार समिति’ के सदस्यों ने बुधवार को बनोग्राम चौराहे पर इसीएल के कोयला लदे ट्रकों और डंपरों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के सचिव व व्यवसायी ननीगोपाल बनर्जी ने बताया कि मुख्य सड़क पर प्रतिदिन अत्यधिक कोयला से लदे वाहनों की आवाजाही से सड़क बदहाल हो गयी है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं और प्रदूषण के कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि बार-बार कार्रवाई करने के अनुरोध के बावजूद कोलियरी अधिकारियों ने स्थिति में सुधार के लिए कुछ नहीं किया है.

इसलिए कोयला परिवहन अवरुद्ध कर प्रतिवाद जताया गया. उन्होंने ओवरलोडेड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने और गाड़ियों पर लदे कोयले को ढक कर ले जाने की अपील की. साथ ही वायु प्रदूषण से बचने के लिए नियमित रूप से सड़कों पर पानी का छिड़काव करने की मांग की गयी. व्यापारियों का यह प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक चला. इससे वहां कोयला लदी गाडियों का जाम लग गया. सूचना पाकर मधाईपुर कोलियरी से एक अधिकारी वहां पहुंचे और मांगों पर ध्यान देने की बात कही, तब जाकर विरोध प्रदर्शन थमा और गाड़ियों कीआवाजाही सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel