29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मस्जिदों से दिया जायेगा देशभक्ति का पैगाम, गद्दारों को माफी नहीं

बाराबनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके के निवासी व स्थानीय नूरानी मस्जिद के इमाम ने कहा देश विरोधी कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. देश के लिए यदि जान देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे, अपनी जान देंगे लेकिन इसके मान सम्मान को कोई आंच नहीं आने देंगे. न बने गद्दार, नहीं मिलेगी माफी. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भावना को उत्पन्न खतरे को रोकने के उद्देश्य से बाराबनी थाना में आयोजित बैठक के बाद श्री कादरी ने मीडिया को दिए गये अपने बयान में ये बाते कहीं.

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

बाराबनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके के निवासी व स्थानीय नूरानी मस्जिद के इमाम ने कहा देश विरोधी कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. देश के लिए यदि जान देना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे, अपनी जान देंगे लेकिन इसके मान सम्मान को कोई आंच नहीं आने देंगे. न बने गद्दार, नहीं मिलेगी माफी. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भावना को उत्पन्न खतरे को रोकने के उद्देश्य से बाराबनी थाना में आयोजित बैठक के बाद श्री कादरी ने मीडिया को दिए गये अपने बयान में ये बाते कहीं. उन्होंने बताया कि जुम्मे के नमाज के बाद मस्जिद में ही इन बातों से अपने समुदाय के लोगों को अवगत कराएंगे कि किसी तरह देश विरोधी कार्य न करें. उन्होंने सभी इमामों से भी यही अपील की अपने मस्जिद में इन बातों से सभी को अवगत कराएं. बाराबनी थाना पुलिस द्वारा इलाके में शांति बनाये रखने को लेकर मंगलवार को अयोजिति बैठक में 28 मस्जिदों के इमाम, बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंघो, सभी छह ग्राम पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान, हीरापुर के सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंघो महापात्र, बाराबनी थाना प्रभारी दीपेंदू मुखर्जी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के इस माहौल में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भावना को खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसे रोकने को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया पर लगातार नजर गड़ाए हुए हैं, कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत डिलीट करवाया जा रहा है.

बाराबनी थाना क्षेत्र इलाके में पिछले कुछ दिनों के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किया. जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया था. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं. इस मुद्दे को लेकर भाजपा की ओर से थाना घेराव करके आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. यह भी आरोप लगाया गया कि पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने के बजाय बचाने में जुटी है.

ओसी की पहल की इमामों ने की हिमायत, मस्जिदों से पढ़ायेंगे वतनपरस्ती का सबक

पिछले कुछ दिनों में बाराबनी थाना इलाके के दो युवकों ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री पोस्ट की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर बाराबनी थाना पुलिस की ओर से इलाके में सभी मस्जिदों (कुल 28) के इमामों को लेकर बैठक की गयी और उन्हें कहा गया कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट कोई ना करें, इसे लेकर वे अपने-अपने इलाके में जागरूकता फैलाये. पुलिस की इस अपील का इमामों नेभरपूर समर्थन किया. उनलोगों ने जुम्मे के नमाज के बाद मस्जिदों में इसे लेकर जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel