ePaper

विश्वभारती के शोधार्थी छात्र की संदेहास्पद मौत, कैंपस में शोक, सन्नाटा व सवाल

22 Jan, 2026 9:43 pm
विज्ञापन
विश्वभारती के शोधार्थी छात्र की संदेहास्पद मौत, कैंपस में शोक, सन्नाटा व सवाल

बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय से जुड़े एक शोधार्थी छात्र का शव मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

विज्ञापन

बोलपुर.

बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय से जुड़े एक शोधार्थी छात्र का शव मिलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित की एवं मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना बुधवार देर रात की बतायी जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान राजीवन रामचंद्रन (30) के रूप में की गयी है. वह मूल रूप से दक्षिण भारत के केरल राज्य का रहनेवाला था और यहां विश्वभारती के कला भवन से पीएचडी कर रहा था. राजीवन शांतिनिकेतन के सीमांतपल्ली इलाके स्थित एक किराये के मकान में रह रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर विश्वभारती में पढ़नेवाले कुछ छात्रों ने उसे पहले पियरलेस मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शांतिनिकेतन थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी

पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. किराये के मकान, आसपास के लोगों और छात्र के शैक्षणिक व व्यक्तिगत पहलुओं से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होने की बात कही जा रही है.

पिछली घटनाओं से बढ़ी चिंता, संस्थानों में चर्चा

बीरभूम जिले और पश्चिम बंगाल राज्य के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में हाल के महीनों में छात्रों की संदिग्ध मौतों की कुछ घटनाएं सामने आयी हैं, जिनसे शिक्षा परिसरों में सुरक्षा, परामर्श व्यवस्था व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बहस तेज हुई है. विश्वभारती परिसर में भी इस घटना के बाद शोक का माहौल है और छात्र समुदाय में चिंता देखी जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं से जांच-पड़ताल में जुट गयी है, ताकि घटना के पीछे की असलियत सामने आ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMIT KUMAR

लेखक के बारे में

By AMIT KUMAR

AMIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें