बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना इलाके के सेहरा बाजार के मोगल मारी ग्राम में सोमवार सुबह एक तालाब में सैकड़ों की तादाद में मछली मरी पायीं गयीं. लीज पर मछली पालन करने वाले शेख रिजाबुल का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने ही तालाब में जहर मिला दिया जिसके कारण उनके तालाब की मछलियां मर गयीं. उन्होंने कहा कि करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. मामले को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने बताया कि गत वर्ष भी इसी तरह की हरकत को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था. फिर से इस तरह की घटना हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

