आसनसोल/नियामतपुर.
कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर रहमानपाड़ा इलाके के निवासी जावेद बारी मर्डर केस में पुलिस ने हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी लेनेवाले आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के बस्तीन बाजार के निवासी सैफ अली कुरैशी उर्फ चांद को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को अदालत में पेश करने पर उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी चांद ने कत्ल के लिए जिन शूटरों को हायर किया था, उन सभी को भी पुलिस ने पहले ही दबोच लिया है. इनमें आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के ओके रोड इलाके का निवास व शूटर मोहम्मद आदिल आलम, इसी ने गोली चलायी. उसके साथ तीन अन्य आरोपी जो हत्या के समय आदिल के सहयोगी थे, उनमें आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के बाबू तालाब इलाके का निवासी मोहम्मद सुल्तान, रेलपार मुसद्दी मोहल्ला का निवासी मोहम्मद फैजल साह और ओके रोड इलाके का निवासी मोहम्मद एहसान उर्फ सोनू शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त पांच के अलावा मृतक का चचेरा भाई व नियामतपुर इलाके का निवासी इंतेखाब आलम, चचेरी बहन व जलपाईगुड़ी इलाके की निवासी फराह नाज, भतीजा सैयद अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि कुल दस लोग इस मामले में शामिल हैं, जिसमें आठ की गिरफ्तारी हो गयी है और दो लोग अभी फरार है. जिसमें हत्या का प्लान करने और सुपारी देने वाला मृतक का बहनोई आसिफ खान और कांड को अंजाम देने से पहले रेकी करने वाला जावेद कुरैशी की पुलिस तलाश कर रही है. कांड में उपयोग किया गया पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आसिफ खान के साथ मृतक का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके कारण ही सुपारी देकर हत्या करवायी गयी. गौरतलब है कि 29 अगस्त रात करीब साढ़े दस बजे सीतारामपुर रहमानपाड़ा इलाके के निवासी व आसनसोल नगर निगम के कुल्टी बोरो कार्यालय के कर्मचारी जावेद बारी को अपराधियों ने उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी शबनम खानम ने जावेद के चचेरे भाई इंतेखाब आलम, चचेरी बहन फराह नाज और उसके पति आसिफ खान को नामजद आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज करवायी. पुस्तैनी जमीन विवाद को हत्या का कारण बताया गया. पुलिस ने शिकायत मिलते ही इंतेखाब आलम को गिरफ्तार कर लिया. इंतेखाब ने ही शूटरों को दिखाया कि ये जावेद बारी है. जिसके बाद शूटरों ने कांड को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया.शूटर मोहम्मद आदिल ने पहली बार की हत्या चांद के पास पांच लाख रुपये आना बड़ा सबूत
पुलिस उपायुक्त श्री कर्रा ने बताया कि 20 वर्षीय शूटर मोहम्मद आदिल पहलीबार हत्या जैसे संगीन अपराध किया है. उसका पिछला कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. वह चांद का करीबी था, चांद ने उसे कांड को अंजाम देने के लिए कहा और उसने कांड को अंजाम दे दिया. कांड के लिए आसिफ से पांच लाख रुपये चांद को मिला था. चांद ने किसी शूटर को अबतक एक पैसा नहीं दिया. यह पांच लाख रुपये अभी कहां है? इसकी तलाश में पुलिस जुट गयी ही. क्योंकि यह पांच लाख रुपये इस हत्याकांड का एक अहम सबूत है. अचानक से चांद के पास पांच लाख रुपये आने को पुलिस सुपारी का पैसा के रूप में अदालत में साबित करने का प्रयास करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

