13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में ब्लैकमेल से तंग आकर किया महिला का कत्ल, आरोपी अरेस्ट

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के फरीदपुर (लावदोहा) थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव की 35 वर्षीय महिला आलिया बीबी की रहस्यमय मौत का राज पुलिस ने खोल दिया है.

दुर्गापुर.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के फरीदपुर (लावदोहा) थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव की 35 वर्षीय महिला आलिया बीबी की रहस्यमय मौत का राज पुलिस ने खोल दिया है. 16 अगस्त को लापता हुई आलिया का शव 31 अगस्त को श्रीकृष्णपुर गांव के काली मंदिर के पास स्थित कुएं से बरामद हुआ था. जांच के बाद पुलिस ने आलिया के प्रेमी शेख सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर हत्या करने की बात कबूल की.

हत्या की गुत्थी और पुलिस की जांच

आलिया के पति गयासुद्दीन ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शव पर चोटों के निशान मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की. पहले ग्राम निवासी शेख ललन को गिरफ्तार किया गया, लेकिन उससे कोई खास जानकारी नहीं मिली. इसके बाद गुप्त नंबर से पुलिस को सुराग मिला, जिससे सलाउद्दीन तक पहुंचना संभव हुआ. डीसीपी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आरोपी सलाउद्दीन पिछले एक वर्ष से आलिया के साथ संबंध में था. आलिया उसे ब्लैकमेल करने लगी थी. इससे छुटकारा पाने के लिए उसने 16 अगस्त को उसे बुलाकर कटारी से हत्या की और शव को पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने उसके पास से कत्ल में इस्तेमाल हथियार, 18 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी को पुलिस हिरासत में रखकर आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel