22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तैलिक साहू सभा की बनी नयी कमेटी, दिलायी शपथ

शहर के बेनाचिटी उत्तर पल्ली स्थित तैलिक साहू भवन में साहू समाज की नयी कमेटी के गठन के बाद भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर संगठन से जुड़े करीब 175 सदस्य उपस्थित रहे.

दुर्गापुर.

शहर के बेनाचिटी उत्तर पल्ली स्थित तैलिक साहू भवन में साहू समाज की नयी कमेटी के गठन के बाद भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर संगठन से जुड़े करीब 175 सदस्य उपस्थित रहे. प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक रामसेवक साव, ठाकुर प्रसाद साव, जगदीश प्रसाद साव, हीरालाल गुप्ता, संस्थापक जगन्नाथ साव, चुनाव अधिकारी मदन मोहन गुप्ता और शिवनारायण मौजूद थे. मुख्य चुनाव अधिकारी मदन मोहन गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की और समाज के विभिन्न एजेंडा से सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने सभी से समाजहित में लिए गए निर्णयों का पालन करने की अपील की. कार्यक्रम का शुभारंभ महिला समाज की सचिव आभा रानी गुप्ता ने किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष जगत नारायण और सचिव राजेश ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और आगंतुकों को सम्मानित किया.

सामाजिक एजेंडा व घोषणाएं

कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रमों पर जोर दिया. उन्होंने समाज के बुजुर्गों को मार्गदर्शन हेतु पथप्रदर्शक कमेटी बनाने की घोषणा की. सचिव राजेश ने संस्था में अनुशासन कमेटी गठित करने का सुझाव रखा.

महिलाओं की भूमिका

महिला समाज की संरक्षक कुमुद रानी ने युवा महिला सदस्यों की सक्रियता और जिम्मेदारी की सराहना की. इस अवसर पर महिला सदस्यों की भागीदारी को समाज की मजबूती का आधार बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel