पुरुलिया.
सोमवार को सुबह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छर्रा-चंदनकियारी सड़क पर नदियारा गांव में तेज रफ्तार ट्रक से कुचल कर एक अधेड़ की मौत हो गयी. इससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने वहां तीन घंटे तक पथावरोध किया, जिससे आवाजाही ठप रही. मृतक का नाम परेश महतो (57) और ठिकाना उक्त थाना क्षेत्र का हांतुआड़ा बताया गया है. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और यातायात नियंत्रित करने की मांग पर लगभग तीन घंटे तक अवरोध किया, जिससे वहां गाड़ियों का जाम लग गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह परेश अपनी साइकिल से नदियार गांव की ओर जा रहे थे, तभी झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी की ओर तेज गति से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया. इससे मौके पर ही परेश की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण वहां यातायात नियंत्रण की मांग पर पथावरोध करने लगे. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया, तब चक्काजाम थमा और वहां आवाजाही सामान्य हुई. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए पुरुलिया सरकार अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक को छोड़ कर उसका चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक को जब्त कर पुलिस उसकी तलाश में लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है