बीरभूम.
सोमवार को सुबह जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के सुकांतपल्ली के एक खेत में एक युवक का रक्तरंजित अवस्थ में शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों से सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व मुआयना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों को लगता है कि अज्ञात बदमाशों ने भारी पत्थर अथवा, किसी अन्य चीज से सिर पर प्रहार कर युवक की जान ली है. मृतक के सिर व तन पर कई जगह गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. इस बीच, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के वास्ते सरकारी अस्पताल भेज दिया है. हत्या व अन्य संभावित पहलुओं से पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है