पानागढ़.
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के 103 नंबर रेल गेट के पास डाउन हुल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने के कारण एक यात्री की मौत हो गयी. घटना के बाद उत्तेजित स्थानीय लोगों ने विक्षोभ प्रदर्शन करते हुए 103 नंबर रेलवे गेट केबिन पर पथराव किया. सूचना पाते ही पानागढ़ आरपीएफ और कांकसा थाने की पुलिस वहां पहंची और परिस्थिति संभाली. इससे पहले ट्रेन से गिर कर बुरी तरह जख्मी हुए युवक राजेश्वर मंडल (35) को पहले पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल, फिर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ सूत्रों से पता चला है कि मृतक राजेश्वर मंडल बर्दवान सातग्राम का निवासी था. वह रानीगंज अपने किसी रिश्तेदार के पास गया हुआ था. हूल एक्सप्रेस से लौटने के दौरान ही यह हादसा हो गया. घटना को लेकर पता चला है कि शनिवार दोपहर करीब 3:22 पर डाउन हुल एक्सप्रेस ट्रेन 103 नंबर रेल गेट पार कर पानागढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में प्रवेश करने वाली थी तभी चलती ट्रेन से एक युवक किसी कारण से गिर गया. घटना की सूचना ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद एक यात्री ने आरपीएफ को दी. सूचना के बाद जब ड्यूटी में मौजूद आर पीएफ जवान 103 नंबर रेल गेट के पास पहुंचा .तत्काल स्टेशन मैनेजर और अपने अधिकारियों को फोन कर सूचना दी. तत्काल पानागढ़ आरपीएफ के ड्यूटी में मौजूद ऑफिसर और निरीक्षक मौके पर पहुंचे तभी कुछ स्थानीय युवक उत्तेजित हो गए. और विक्षोभ प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना था कि घायल को उठाने में देरी के कारण ही उसकी मौत हुई है. इधर उत्तेजना और तनाव बढ़ने पर कांकसा थाना पुलिस भी सूचना के बाद पहुंच गई. इसी बीच उत्तेजित लोग 103 नंबर केबिन पर पथराव करने लगे. बाद में आरपीएफ ने परिस्थिति को नियंत्रित कर घायल युवक को अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया. दुर्गापुर अस्पताल दुर्गापुर जीआरपी भी पहुंच गई. फोटो। पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस घटना से केबिन के कर्मचारी भयभीत थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है