थाने में सौंपा ज्ञापन
दुर्गापुर. रविवार को माकपा ईस्ट नंबर 3 एरिया कमेटी की ओर से इलाके में चल रहे शराब, सट्टा और जुए के अवैध धंधे को बंद करने की मांग को लेकर न्यू टाउनशिप थाने में ज्ञापन सौंपा गया.अवैध कार्यों से बढ़ी असुरक्षा
एरिया कमेटी के नवारूण दे ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कार्य दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, खासकर वार्ड 23, 24 के मामरा बाजार, शिव मंदिर, फुलझर मोड़, विधान नगर के विभिन्न इलाकों में खुलेआम धंधा चल रहा है. इससे असामाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.पुलिस और प्रशासन पर आरोप
कहा गया कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और असामाजिक तत्व एवं प्रशासन के कुछ लोगों के बीच सांठगांठ के कारण अवैध कार्य फल-फूल रहे हैं.आंदोलन की चेतावनी
संगठन ने पुलिस से अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

