25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में तस्करी से बचायी गयीं 27 गायें, 15 लोग हुए गिरफ्तार

गुरुवार को सुबह जिला प्रवर्तन शाखा(डीइबी) की टीम ने तारापीठ रामपुरहाट सड़क मार्ग पर विशेष अभियान चला कर पशु तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए चार पिकअप वैन से 27 गायों को छुड़ा दिया. साथ ही पशु तस्करी के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

बीरभूम.

गुरुवार को सुबह जिला प्रवर्तन शाखा(डीइबी) की टीम ने तारापीठ रामपुरहाट सड़क मार्ग पर विशेष अभियान चला कर पशु तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए चार पिकअप वैन से 27 गायों को छुड़ा दिया. साथ ही पशु तस्करी के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

चारों पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक तस्करी के आरोपी गायों को गाड़ी में लाद कर झारखंड से आकर बीरभूम होते हुए मुर्शिदाबाद जानेवाले थे. लेकिन उससे पहले ही ये लोग गायों के साथ गिरफ्तार कर लिये गये. गुरुवार को सुबह पिकअप वैन में मौजूद गायों को देख कर डीइबी के अधिकारियों को संदेह हुआ. फिर वाहनों को रोक कर पूछताछ की गयी. गायों के ले जाने के लिए वैध कागजात मांगे गये, जो आरोपी चालक व अन्य लोग नहीं दिखा पाये. उसके बाद चारों पिकअप वैन के चालक व खलासियों समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel