13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध पत्थर खदान हादसे में एक और श्रमिक की मौत, एनआइए जांच की कांग्रेसी मांग

जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित अवैध पत्थर खदान में खनन के दौरान धंसान में एक और श्रमिक की मौत हो गयी.

बीरभूम.

जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित अवैध पत्थर खदान में खनन के दौरान धंसान में एक और श्रमिक की मौत हो गयी, इसके साथ ही शुक्रवार को हुए खदान हादसे में मृत श्रमिकों की संख्या बढ़ कर छह हो गयी. देर शाम बुरी तरह जख्मी एक और श्रमिक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अस्पताल में अब भी तीन श्रमिक उपचाराधीन हैं, जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. अवैध पत्थर खदान में हुए हादसे के बाद से बहादुरपुर गांव में शोक की लहर छायी हुई है.

हादसे पर प्रशासन व सरकार पर आरोप

घटना के बाद ना तो जिला प्रशासन – ना ही शासक दल या विपक्षी दल की ओर से कोई पहल दिखी. मृतकों के परिवार के लिए अब तक कोई मुआवजा भी घोषित नहीं किया गया है. कांग्रेस नेता व हासन के पूर्व विधायक मिल्टन रशीद ने आरोप लगाया कि जिले में शासक दल के संरक्षण में करीब 280 अवैध खदानें चल रही हैं, जबकि वैध खदानों की संख्या महज सात से आठ है.

हाइकोर्ट भी जा सकते हैं

मिल्टन रशीद ने कहा कि हादसे में कई परिवारों के कमानेवाले सदस्य खत्म हो गये, लेकिन प्रशासन चुप है. उन्होंने अवैध पत्थर खदान में हुई घटना की एनआइए जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार इस पर राजी नहीं होती, तो कांग्रेस हाइकोर्ट का रुख करेगी. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अवैध पत्थर खनन से सरकार को रॉयल्टी का भारी नुकसान हो रहा है और पूरा कारोबार गोरखधंधे में तब्दील हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel