सदर थाने के समक्ष हुई भिड़ंत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्रतिनिधि, पुरुलिया
बुधवार रात बालू के ट्रैक्टर को रोकने के मामले को लेकर भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी और भाजपा के ही युवा मोर्चा के राज्य स्तर के नेता सूरज शर्मा के बीच जमकर झड़प हुई. यह घटना पुरुलिया सदर थाना के सामने हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता. सूरज शर्मा ने बताया कि रात लगभग 11:30 बजे उन्होंने अपने घर के पास ओवरलोड बालू भरा ट्रैक्टर देखा और उसे रोककर पूछताछ की. इसके बाद वहां और एक ट्रैक्टर पहुंचा, और उन्होंने घटना की जानकारी पुरुलिया सदर थाने को दी.
सूरज शर्मा के अनुसार, जब वह रात में थाने गये, तो विधायक सुदीप मुखर्जी बालू व्यापारी और माफिया के साथ थाने में मौजूद थे. उनके पहुंचते ही उन पर हमला किया गया और बाहर भी उन्हें पीटा गया. इस झड़प में शर्मा घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया. उन्होंने कहा कि वह सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायेंगे.
विधायक ने दी अपनी सफाई
इस मामले में विधायक सुदीप मुखर्जी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग वैध रूप से बालू ले जा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सूरज शर्मा ट्रैक्टरों को रोककर बालू व्यापारियों से जबरन पैसे लेने की कोशिश कर रहे थे. विधायक ने कहा कि उन्हें देखकर सूरज ने हमला किया और उन्होंने केवल आत्मरक्षा में कार्य किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि बालू कालाबाजारी के खिलाफ हमेशा से आंदोलन किया है, लेकिन वैध व्यापारियों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखना उनका कर्तव्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

