बीरभूम.
जिले के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के दीघल ग्राम पंचायत क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में देर रात माकपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में दोनों ओर से करीब 12 लोग घायल हो गये. घटना के बाद वहां उत्तेजना को देखते हुए गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. कई घायलों को नजदीकी सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सोमवार देर रात से ही उक्त इलाके में तनाव कायम है. मंगलवार सुबह भी स्थिति तनावपूर्ण रही. मालूम रहे कि गांव के एक रास्ते को लेकर माकपा व तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं में विवाद चल रहा था. सोमवार शाम से ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ने पर कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा दिया था. लेकिन विवाद को लेकर देर रात दोनों ही पक्षों में संघर्ष व मारपीट होने लगी. उस दौरान दोनों पक्षों से 12 लोगों के घायल होने की सूचना है.घायलों में एक व्यक्ति को मोहम्मद बाजार ब्लॉक अस्पताल और बाकी जख्मी लोगों को सिउड़ी सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना के बाद ईदगाह मोहल्ले में उत्तेजना के मद्देनजर पुलिस बल को उतारा गया है. घायलों में तृणमूल के नौ कार्यकर्ता और माकपा के तीन कैडर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है