बांकुड़ा.
सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद जिले के बरजोड़ा इलाके में जलजमाव हो गया. बरजोड़ा औद्योगिक क्षेत्र के मलियारा-मेटाली मार्ग पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया. स्थानीय लोगों ने इस स्थिति के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिम्मेदार ठहराया. उनका आरोप है कि विभाग ने पिछले साल दामोदर नदी के इंटेक पंप हाउस से पेयजल आपूर्ति के नाम पर सड़क खोदकर पाइपलाइन बिछाई, लेकिन आज तक पानी नहीं आया.सड़क मरम्मत का वादा अधूरा
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक साल से वे सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. कई जगहों पर केवल पत्थर डालकर सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया. बारिश होने पर जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो जाने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है. माकपा नेता सुजॉय चौधरी ने कहा कि उत्तर बांकुड़ा से दुर्गापुर जाने वाले लोग इसी सड़क का उपयोग करते हैं और इसकी बदहाल हालत से आम जनता परेशान है.ग्रामीणों की चेतावनी
लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग ने पिछले साल वादा किया था कि पूजा के बाद सड़क की मरम्मत होगी, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद काम पूरा नहीं हुआ. आज की बारिश के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आवागमन लगभग असंभव हो गया. ग्रामीणों ने तत्काल सड़क मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो वे आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

