औसत बैठकों में चेयरमैन नहीं होते थे उपस्थित, नयी कमेटी में चेयरमैन और अध्यक्ष के बीच हो सही तालमेल
प्रतिनिधि, आसनसोल.
तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी नव निर्वाचित चेयरमैन हरेराम सिंह और अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को बधाई देते हुए कहा कि पुरानी कमेटी में चेयरमैन और अध्यक्ष के बीच में देखा गया कि औसत मीटिंग में चेयरमैन उपस्थित नहीं होते थे. मन में कुछ नाराजगी थी, क्या नाराजगी थी नहीं पता. उज्ज्वल चटर्जी पार्टी के सीनियर नेता हैं, जो तीन बार के विधायक हैं, तीन बार के नगरपालिका के चेयरमैन रहे हैं, पार्टी ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है. जिसके लिए उन्हें बधाई. इससे पहले भी वह प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष से उन्हें जिला चेयरमैन बनाया गया था. श्री दासू ने फेसबुक लाइव में जिला कमेटी के नवनिर्वाचित चेयरमैन और अध्यक्ष को बधाई देते हुए बातों-बातों में पार्टी में गुटबाजी की बात को मान ली और दोनों नेताओं ने काफी नसीहत दे डाली. जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है कि क्या चेयरमैन और अध्यक्ष में तालमेल बैठेगा?
गौरतलब है कि चुनाव के पहले हिंदीभाषियों को रिझाने के लिए तृणमूल ने हिंदीभाषी नेता का कार्ड खेला है. जिला कमेटी में जामुड़िया के विधायक व हिंदीभाषी नेता हरेराम सिंह को चेयरमैन का पद मिला है. इस पद की घोषणा होने के बाद प्रदेश सचिव ने फेसबुक लाइव पर दोनों नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि चेयरमैन और अध्यक्ष को एक होकर काम करना होगा. मैं बड़ा वाली बात यदि आ गयी और लॉबी करने जाने से नुकसान होगा. जिला अध्यक्ष अलग चले और जिला चेयरमैन अलग, तो फिर 2026 की चुनाव में जिले की नौ सीटों पर जीत दर्ज करने का सपना साकार करने में परेशानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है