फोटो नंबर-2- दौड़ लगाती युवतियां प्रतिनिधि, हसपुरा . बिहार पुलिस बहाली के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी हसपुरा हाइस्कूल के बड़े खेल मैदान में फिजिकल परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. सुबह-शाम लगभग सौ की संख्या में युवक-युवतियां लंबी दौड़, हाइ जंप, गोला फेंक, लंबी कूद और ऊंची कूद का नियमित अभ्यास कर रहे हैं और घंटों पसीना बहा रहे हैं.बताया जाता है कि फिजिकल की तैयारी को लेकर दर्जनों युवतियां हसपुरा में किराये का मकान लेकर रह रही हैं. तैयारी में जुटी चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी और ममता कुमारी ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के कारण सरकारी नौकरियों में महिलाओं को लगातार बढ़ावा मिल रहा है. इसका सकारात्मक असर पुलिस बहाली में भी देखने को मिल रहा है. फिजिकल की तैयारी में लगी युवतियों का हौसला यह दर्शाता है कि किसी भी क्षेत्र में लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं हैं. वे पुलिस बहाली को लेकर पूरी लगन और अनुशासन के साथ अभ्यास कर रही हैं. जानकारी के अनुसार पटना सहित विभिन्न केंद्रों पर पुलिस बहाली की फिजिकल परीक्षा बैचवार आयोजित की जा रही है. रविवार की सुबह अभ्यास कर रही युवतियों ने बताया कि उनकी फिजिकल परीक्षा 17 दिसंबर से है. ऐसे में वे अगले दो दिनों तक और अधिक मेहनत करेंगी. अभ्यर्थियों को पूरी उम्मीद है कि फिजिकल परीक्षा में सफलता मिलेगी और उन्हें खाकी वर्दी पहनने का अवसर प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

