20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बच्चों की बुरी तरह पिटाई करने पर बस मालिक हुआ गिरफ्तार

कुल्टी थाना क्षेत्र के रानीतला इलाके में स्थित मोटर गैरेज के पास खेल रहे दो बच्चों के साथ वहां खड़ी के एक बस में घुसने के बाद जो हुआ, उसे लेकर इलाके के लोग बेहद नाराज हैं.

गैरेज में खड़ी बस में खेलते हुए घुस गये थे दो बच्चे, दोनों को रस्सी से बांधकर बुरी तरह की थी पिटाई

बच्चों की हालत हो गयी थी गंभीर अस्पताल में दाखिल करना पड़ा दोनों को

प्रतिनिधि, आसनसोल/कुल्टी.

कुल्टी थाना क्षेत्र के रानीतला इलाके में स्थित मोटर गैरेज के पास खेल रहे दो बच्चों के साथ वहां खड़ी के एक बस में घुसने के बाद जो हुआ, उसे लेकर इलाके के लोग बेहद नाराज हैं. बस मालिक ने दोनों बच्चों को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पिटाई की, जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, बेहतर इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां बच्चों का इलाज हुआ.

इस घटना को लेकर एक बच्चे की मां ने बस मालिक राजीव दास के खिलाफ कुल्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर कुल्टी थाना कांड संख्या 499/25 में बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/117(2) और किशोर न्याय (बालकों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के किसी थाने में दर्ज इस साल अपनी किस्म का यह पहला मामला है. सहायक पुलिस आयुक्त (कुल्टी) ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में चालान कर दिया गया है.

कुल्टी थाना क्षेत्र के रानीतला मस्जिदपाड़ा इलाके की निवासी व एक पीड़ित बच्चे की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका नाबालिग बेटा अपने एक दोस्त के साथ रानीतला में राजू मोटर गैरेज के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते दोनों पास में खड़ी एक बस में घुस गये. इतने में बस का मालिक राजीव दास आ गया और दोनों बच्चों के हाथ पैर बांधकर उनकी बुरी तरह पिटायी की. दोनों बच्चों के शरीर पर पिटायी के निशान बन गये. उनके सिर में भी चोट लगी.

सूचना मिलते ही वह वहां पहुंचीं और कुछ लोगों की मदद से बच्चों को स्थानीय बराकर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में लाया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां बच्चों का इलाज किया गया. सूत्रों के अनुसार बच्चों के बेहतर इलाज को लेकर चार बसों के मालिक राजीव से कुछ आर्थिक मदद की मांग की गयी थी. जिसपर वह तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद पीड़ित बच्चे की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel