13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगासागर जा रही तीर्थयात्रियों की बस हादसे का शिकार, एक मृत, 30 घायल

बुधवार प्रातः हुगली जिले के गुड़ाप थाना क्षेत्र के बसीपुर के पास 19 नंबर हाइवे पर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और गोंडा से गंगासागर जा रही तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे जा टकरायी.

बर्दवान/पानागढ़.

बुधवार प्रातः हुगली जिले के गुड़ाप थाना क्षेत्र के बसीपुर के पास 19 नंबर हाइवे पर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और गोंडा से गंगासागर जा रही तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे जा टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के केबिन के परखच्चे उड़ गये.

हादसे में 30 यात्री घायल हुए जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने बलरामपुर निवासी रामदेव मिश्रा (45) को मृत घोषित कर दिया.

बस यात्रा और पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि बस 9 सितंबर को बलरामपुर और गोंडा से निकली थी. यात्रियों ने झारखंड के देवघर में दर्शन के बाद गंगा सागर जाने का कार्यक्रम बनाया था. यह आशंका जतायी गयी है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel