15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ के लिए बोरो चेयरमैन के नेतृत्व में निकली बाइक रैली

सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर बोरो चेयरमैन देवाशीष सरकार ने बुधवार को एसबी गोराई रोड से नगर परिक्रमा के लिए बाइक रैली निकाली.

आसनसोल.

सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर बोरो चेयरमैन देवाशीष सरकार ने बुधवार को एसबी गोराई रोड से नगर परिक्रमा के लिए बाइक रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य छठ पूजा के भव्य आयोजन और स्थानीय छठ घाटों की व्यवस्था के बारे में लोगों को जानकारी देना था.

नगर परिक्रमा व छठ पर्व का प्रचार

बोरो के अधीन छह छठ पूजा कमेटियों के सहयोग से आयोजित इस शोभा यात्रा में आसनसोल के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया गया. देवाशीष सरकार ने बताया कि छठ पूजा के दौरान अधिकांश परिवार अपने गांव चले जाते हैं, लेकिन आसनसोल में भी यह पर्व भव्य रूप से मनाया जाता है. शोभायात्रा के माध्यम से नगर में पुकुर और तालाब की सफाई, घाटों पर सुव्यवस्था और प्रशासनिक प्रयासों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई.

समाज में आस्था का सम्मान और साड़ी वितरण

शोभायात्रा एसबी गोराई रोड से शुरू होकर कालीपहाड़ी एजेंट कार्यालय पर समाप्त हुई. इसके बाद छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया गया. मौके पर एमएमआईसी मानस दास, बोरो चेयरमैन देवाशीष सरकार, आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पुणेंदु चौधरी, टीएमवाईसी ब्लॉक अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, माइनॉरिटी सेल जिलाध्यक्ष एसएम हसन मोनू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर लगभग 200 छठ व्रतियों को साड़ी वितरित की गई, जिससे महापर्व का माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel