भाजपा नेता के घर में आग लगाने का आरोप, परिवार बाल-बाल बचा
22 Jan, 2026 9:40 pm
विज्ञापन

जिले के ओंदा थाना अंतर्गत नाकाईजुड़ी ग्राम में भाजपा से जुड़े होने के आरोप में एक नेता के घर में आग लगाये जाने और परिवार को जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है.
विज्ञापन
बांकुड़ा.
जिले के ओंदा थाना अंतर्गत नाकाईजुड़ी ग्राम में भाजपा से जुड़े होने के आरोप में एक नेता के घर में आग लगाये जाने और परिवार को जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना बुधवार-गुरुवार की रात करीब 2.30 बजे की बतायी जा रही है. ग्रामीणों की तत्परता से परिवार सुरक्षित बाहर निकल सका.आगजनी और लूट का आरोप
ओंदा भाजपा कार्यालय के अनुसार तापस बारिक, जो भाजपा सोशल मीडिया कार्यकर्ता और ओंदा विधानसभा क्षेत्र के नाकाईजुड़ी के नेता हैं, मीटिंग के बाद रात में घर लौटे थे. परिवार के साथ सोते समय घर के बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दिया गया. आरोप है कि पहले उनकी दुकान में लूटपाट और तोड़फोड़ की गयी, फिर घर के बाहर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तापस बारिक और उनके माता-पिता को बाहर निकाला. तापस बारिक ने बताया कि दुकान में कंप्यूटर, प्रिंटर और जरूरी कागजात तोड़े गये. सीएसपी सेवा केंद्र से जुड़ा नकद 1.20 लाख रुपये भी लूटे जाने का आरोप है.पुलिस कार्रवाई और राजनीतिक प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलने पर ओंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. भाजपा विधायक अमरनाथ शाखा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन किया. उन्होंने नाकाईजुड़ी पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच और दोषियों की पहचान की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था करने की मांग रखी.तृणमूल का खंडन
तृणमूल कांग्रेस ने घटना से किसी भी तरह के संबंध से इनकार करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




