15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : बांग्लादेश की घटना पर भाजपाई उतरे सड़क पर, किया प्रदर्शन

इस कड़ी में रविवार की शाम भाजपा की तीन नंबर मंडल तपशीली (अनुसूचित) मोर्चा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.

दुर्गापुर. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा ने देश में लोगों के बीच में रोष उत्पन्न किया है. वहीं बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रमों को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शनों में कोई कमी नहीं आयी है, हिंदुत्व समूहों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रही है. इस कड़ी में रविवार की शाम भाजपा की तीन नंबर मंडल तपशीली (अनुसूचित) मोर्चा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दिन शहर के एसबी मोड़ पर आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला प्रवक्ता सुमंत मंडल, जिला महासचिव अभिजीत दत्ता, मंडल अध्यक्ष तेजनारायण पांडे सहित काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जम कर नारे लगे. वही राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया गया. इस दौरान मो यूनुस का पुतला भी फूंका गया. मौके पर उपस्थित जिला प्रवक्ता सुमंत मंडल ने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे हमले काफी निंदनीय हैं. मानवता को शर्मशार करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला महासचिव अभिजीत दत्ता ने कहा राज्य की सरकार हिंदुओं की आवाज को दबाने में लगी है. वहीं उनके नेता हिंदुओं के आराध्य भगवान श्री राम को लेकर अनर्गल बयान दे रहे हैं. जो हिंदू अस्मिता को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार के नेता मंत्री यदि अभी भी अपनी हरकत से बाज नहीं आये तो जनता उन्हें सबक सिखायेगी. सिर्फ समय का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel