अंडाल.
पूरे देश और राज्य में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बर्दवान जिले के पांडवेश्वर में भी कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. बहुला बाजार में पांडवेश्वर भाजपा मंडल-2 के अध्यक्ष बेनुधर मंडल की पहल पर मिठाई और गीता का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सड़कों से गुजरने वाले लोगों और बहुला बाजार की दुकानों में मिठाई बांटी. साथ ही सीएल जामबाद क्षेत्र में घर-घर जाकर गीता का वितरण किया गया. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश के लिए विशेष अवसर है. उन्होंने बताया कि बहुला में मिठाई और गीता वितरण का उद्देश्य लोगों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जागरूक करना है. तिवारी ने कहा, “गीता वितरण का संदेश यह है कि जैसे पांडवों के अधर्म का नाश हुआ, वैसे ही धर्म की जय हो.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

