26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वभारती में मेधावियों को बैक ऑफ बड़ौदा का सम्मान

बैंक ऑफ बड़ौदा विश्वभारती शांतिनिकेतन में बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर हिंदी व भारतीय भाषा के प्रति रुझान बढ़ाना है, ताकि राजभाषा हिंदी को और मजबूती दी जाये.

बोलपुर.

बैंक ऑफ बड़ौदा विश्वभारती शांतिनिकेतन में बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान योजना कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर हिंदी व भारतीय भाषा के प्रति रुझान बढ़ाना है, ताकि राजभाषा हिंदी को और मजबूती दी जाये.

मौके पर एमए हिंदी की अंतिम वर्ष की परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र दिये गये. ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है और उनकी मेहनत व लगन को सराहा जाता है. यह योजना बैंक ऑफ बड़ौदा की महत्वपूर्ण पहल है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देती है इस योजना के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में 11,000/- और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7,500/- का नकद पुरस्कार दिया जाता है. कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा से कोलकाता अंचल राजभाषा प्रभारी वंदना जैन एवं बर्दवान क्षेत्रीय कार्यालय से लोकनाथ साव तथा विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष चंद्र राय एवं अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें