18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की साइबर ठगी में कोलकाता से गिरफ्तारी

जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम में कम राशि निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न का इश्तहार निजी कंपनी की ओर से साझा किया गया था.

दुर्गापुर. अंडाल थाने की पुलिस ने लाखों की साइबर ठगी के मामले में पीटर जोसेफ (28 ) नामक युवक को कोलकाता से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी कोलकाता के इकबालपुर रोड इलाके का बाशिंदा है. इसके खिलाफ बीते वर्ष तीन जनवरी को भादवि की धारा संख्या 406/ 419 /420/ 467 /468/ 471/ 120 बी आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को इसे कई दिनों से तलाश थी. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम में कम राशि निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न का इश्तहार निजी कंपनी की ओर से साझा किया गया था. उसे देख कर शिकायतकर्ता ने इश्तिहार देनेवाली कंपनी के दिये नंबर पर संपर्क किया. पहले चरण में उसने कम निवेश करके कंपनी से अधिक राशि पा ली. विश्वास जमने पर कुछ दिनों के बाद उसने अधिक राशि का निवेश कर दिया. उसके बाद कंपनी का इश्तिहार इंस्टाग्राम से गायब हो गया. उसके बाद पीड़ित ने कंपनी के खिलाफ तीन जनवरी 2024 को साइबर थाने में शिकायत की, उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें