अंडाल.
इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र की खास काजोड़ा में एक बार फिर धंसान होने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. गत चार मार्च को हुए धंसान की घटना में एक निजी स्कूल पूरी तरह जमींदोज हो गया था, हालांकि उस समय कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन ठीक एक सप्ताह बाद मंगलवार सुबह उसी स्थान पर फिर से धंसान होने से क्षेत्र में भय का माहौल है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला परिषद के सहकारी सभाधिपति विष्णु देव नोनिया ने कहा कि बार-बार धंसान होने से लोग लगातार दहशत में हैं. उन्होंने इसके लिए इसीएल प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए जल्द से जल्द स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है