हाथियों के तांडव से बरजोड़ा रेंज में खौफ

जिले के बरजोड़ा रेंज के अधीन हाथियों के लगातार तांडव से ग्रामीणों में गुस्सा व दहशत का माहौल है.
बांकुड़ा.
जिले के बरजोड़ा रेंज के अधीन हाथियों के लगातार तांडव से ग्रामीणों में गुस्सा व दहशत का माहौल है. शीतला बिट समेत कई गांवों में हाथियों ने घरों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है. शीतला बिट के फुलबेरिया गांव में शुक्रवार रात एक हाथी ने फटिक घोष के घर पर हमला किया. हाथी को भगाने की कोशिश के दौरान मालती घोष और पुतुल घोष के घर की दीवार टूट गई. इसके बाद रात करीब दो बजे हाथी दूसरे घर के ग्रिल गेट को तोड़कर आंगन में घुसा और चावल की एक बोरी निकालकर करीब डेढ़ घंटे तक खाता रहा. ग्रामीणों के शोर मचाने के बावजूद हाथी नहीं हटा और चावल लगभग खत्म करने के बाद जंगल की ओर चला गया.खेतों को भी भारी नुकसान, ग्रामीण भयभीत
इसी दौरान एक-दो अन्य हाथियों ने गांव के खेतों में आलू की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से हाथी गांव और खेतों में आ रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से उन्हें हटाने की कोई ठोस पहल नहीं की गई है. लोगों को आशंका है कि किसी भी समय जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है.
संग्रामी गण मंच की मांग, विधायक का दौरा
संग्रामी गण मंच के नेताओं ने गांव पहुंच कर लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और आंदोलन में शामिल होने की अपील की. बाद में बरजोड़ा विधायक आलोक मुखर्जी ने भी गांव का दौरा किया. वहीं, सोनामुखी रेंज के बरनारायणपुर गांव में 12 हाथियों ने बीघों में लगी आलू की फसल बर्बाद कर दी. संग्रामी गण मंच ने मांग की है कि खतरे से निजात के लिए 32 हाथियों को तत्काल जिले से बाहर खदेड़ा जाए या जंगल में भोजन की व्यवस्था के साथ रखा जाए. साथ ही प्रभावित किसानों को 15 दिनों के भीतर उचित मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




