13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बराकर गणेश मेला कमेटी में पैसों की हेराफेरी का आरोप

बराकर के बलतोड़िया गणेश पूजा मेला के आयोजन में पैसों की हेराफेरी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.

तृणमूल पार्षद अशोक पासवान का आरोप

नियामतपुर. बराकर के बलतोड़िया गणेश पूजा मेला के आयोजन में पैसों की हेराफेरी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. तृणमूल पार्षद अशोक पासवान ने रविवार को रामनगर स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस मामले पर गंभीर आरोप लगाये.

पूर्व अध्यक्ष और कैशियर पर आरोप

अशोक पासवान ने बलतोड़िया युवा संघ गणेश मेला कमिटी के पूर्व अध्यक्ष निर्मल बिंद और कैशियर कृष्णा धाड़ी पर 2015 से 2021 तक लाखों रुपए की बंदरबांट करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2015 में दोनों ने कमेटी का कार्यभार संभाला था. इससे पहले कमेटी की जिम्मेदारी दिनेश पासवान के पास थी, लेकिन आंतरिक मतभेद और फंड में पारदर्शिता की कमी के कारण उन्होंने खुद को अलग कर लिया. इसके बाद निर्मल बिंद और कृष्णा धाड़ी ने नयी कमेटी बनायी और अपने समर्थक सदस्यों को शामिल किया.

पार्षद ने बताया कि इन दोनों ने गणेश पूजा और मेले की आमदनी में गड़बड़ी कर करोड़ों रुपये की लूट की. उनके अनुसार, 2021 में कमेटी की कुल आय केवल 72,000 रुपये दिखायी गयी, जबकि वास्तविक आय इससे कई गुना अधिक थी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि 2022 में जब कमेटी की जिम्मेदारी उनके पास आयी, तब आमदनी 4,11,943 रुपये रही, जो 2021 से 3,44,003 रुपये अधिक थी. इसी तरह 2023 में आमदनी 4,37,709 रुपये और 2024 में 4,41,078 रुपये दर्ज की गयी.

पारदर्शिता का दावा : पासवान का कहना है कि इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि 2015 से 2021 तक कमेटी की आय में हेराफेरी की गयी. उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में कमेटी में पारदर्शिता आयी है और संगठन को आर्थिक रूप से लाभ हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel