13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांकसा में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन की कोऑर्डिनेशन मीटिंग

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बीडीओ कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को कांकसा ब्लॉक प्रशासन और कांकसा थाना की ओर से दुर्गापूजा को लेकर ‘दुर्गापूजा कोऑर्डिनेशन मीटिंग’ आयोजित की गयी.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ बीडीओ कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को कांकसा ब्लॉक प्रशासन और कांकसा थाना की ओर से दुर्गापूजा को लेकर ‘दुर्गापूजा कोऑर्डिनेशन मीटिंग’ आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व कांकसा एसीपी आयुष पांडे और कांकसा बीडीओ पर्णा दे ने किया. इसमें कांकसा ब्लॉक के सभी 69 दुर्गापूजा आयोजन कमेटियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

सुरक्षा और अनुशासन पर जोर

बैठक में कांकसा थाना आइसी प्रसून खां, पानागढ़ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी अनूप कुमार हाटी, पानागढ़ दमकल विभाग ऑफिसर प्रकाश पाल, पानागढ़ आरपीएफ निरीक्षक कमल राज, मलानदिघी थाना आईसी, पानागढ़ बिजली विभाग और पानागढ़ ब्लॉक अस्पताल के डॉक्टर लाहा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. प्रशासन ने विस्तृत चर्चा के बाद दुर्गापूजा से संबंधित सरकारी गाइडलाइन मानकर तैयारियां करने पर बल दिया. एसीपी आयुष पांडे ने कहा कि सभी तैयारियां गाइडलाइन के अनुरूप होंगी. आपात स्थिति में संबंधित विभागों के जारी किये गये नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा.

विभागों और कमेटियों की जिम्मेदारियां

बीडीओ पर्णा दे ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा मंडप में स्वास्थ्य जागरूकता के बैनर लगें और डेंगू रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार किया जाये. आरपीएफ निरीक्षक कमल राज ने रेल लाइन से गुजरने वाले लोगों को सावधानी बरतने की अपील की और पूजा कमेटियों से वॉलंटियर बढ़ाने को कहा. दमकल विभाग के ऑफिसर प्रकाश पाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर कठोर कदम उठाये जायेंगे. कांकसा आईसी ने भी पूजा आयोजन समितियों को गाइडलाइन के दायरे में ही काम करने का निर्देश दिया.

बैठक के बाद राजबांध दक्षिण पाड़ा दुर्गापूजा कमेटी के सचिव महादेव चंद्र ने मीडिया को बताया कि राजबांध रेल गेट पर दुर्गापुर आरपीएफ की ओर से अब तक कोई सुरक्षा नहीं मिलती. इस वर्ष वे चाहते हैं कि वहां आरपीएफ की मुस्तैदी सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel