28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में वृद्धा की सतर्कता से टली बड़ी चोरी

शहर के सिटी सेंटर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम देने आये अपराधियों को वृद्ध दंपति की सजगता और तत्परता ने विफल कर दिया. दंपती के साहसिक कदम की खबर मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के दुर्गापुर थाना की पुलिस सोमवार को उनके घर पहुंची और उन्हें सम्मानित किया.

दुर्गापुर.

शहर के सिटी सेंटर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम देने आये अपराधियों को वृद्ध दंपति की सजगता और तत्परता ने विफल कर दिया. दंपती के साहसिक कदम की खबर मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के दुर्गापुर थाना की पुलिस सोमवार को उनके घर पहुंची और उन्हें सम्मानित किया.

मौके पर एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर राय, थाना प्रभारी संजीव दे, नसरीन सुल्ताना समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. एसीपी राय ने दंपती को सम्मानित करते हुए कहा कि नागरिकों की सजगता से अपराध पर रोक लगायी जा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को इसी तरह सतर्क और जागरूक रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वृद्ध दंपति की सजगता के कारण एक बड़ा अपराध होने से बच गया. एडीपीसी की ओर से समय-समय पर विभिन्न इलाकों में माइकिंग कर लोगों को सतर्क और जागरूक किया जाता है.

क्या है मामला

घटना सिटी सेंटर के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट की है, जहां लिपिका देवी नामक वृद्धा अपने परिवार के साथ रहती हैं. दो दिन पहले दोपहर के समय पास के फ्लैट से कुछ आवाजें सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला और झांककर देखा कि एक अनजान युवक पड़ोसी के दरवाजे पर खड़ा है, जबकि दूसरा युवक घर के अंदर मौजूद है. जब लिपिका देवी ने पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह घर उसके मामा का है. मामा ने एक लाख बीस हजार रुपये लोन लिया है और दो महीने से किश्त नहीं चुकाने पर लोन देने वाली कंपनी के लोग आज घर सीज करने आये हैं. जब महिला ने पूछा कि मामा कहां हैं, तो युवक बोला कि मामा चाबी देकर निकले हैं और थोड़ी देर में आ जायेंगे. साथ ही युवक ने उन्हें घर के अंदर जाने को कहा.

युवक की बातों पर संदेह होने पर लिपिका देवी फौरन अपने घर के भीतर गयीं और अपनी बेटी तथा पुलिस को फोन कर सूचना दी. कुछ देर बाद जब वे फिर बाहर निकलीं, तो दोनों युवक गायब थे. उन्होंने देखा कि पास वाले फ्लैट का दरवाजा बाहर से लगे लोहे के ग्रिल को काटकर क्षतिग्रस्त किया गया है. महिला को समझने में देर नहीं लगी कि घर में चोर घुसे थे. इसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel