ePaper

तमिलनाडु में पुरुलिया का प्रवासी श्रमिक लापता

24 Jan, 2026 9:46 pm
विज्ञापन
तमिलनाडु में पुरुलिया का प्रवासी श्रमिक लापता

जिले के सांतुड़ी ब्लॉक अंचल के बांकुलिया गांव निवासी युवक आनंद बाद्यकर (21) के तमिलनाडु में काम के दौरान लापता होने की खबर से परिवार और गांव में चिंता गहराती जा रही है.

विज्ञापन

पुरुलिया.

जिले के सांतुड़ी ब्लॉक अंचल के बांकुलिया गांव निवासी युवक आनंद बाद्यकर (21) के तमिलनाडु में काम के दौरान लापता होने की खबर से परिवार और गांव में चिंता गहराती जा रही है. आनंद परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य है और पिछले करीब तीन साल से तमिलनाडु में मजदूरी कर रहा था. 13 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन परिवार से उसकी आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है और कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. आनंद की मां ममता बाद्यकर ने बताया कि बेटे से रोज फोन पर बात होती थी. संक्रांति के दिन बातचीत के बाद अचानक संपर्क टूट गया. परिवार में पिता, मां और बहन हैं और आनंद ही उनका एकमात्र सहारा है. बेटे की कोई खबर नहीं मिलने से परिवार हताश और चिंतित है. परिजनों ने सांतुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है और हर स्तर पर खोज की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में दूसरे राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. बंगाली भाषा बोलने पर मारपीट की शिकायतें भी मिली हैं. ग्रामीणों को आशंका है कि आनंद के साथ भी कोई अनहोनी हुई हो सकती है, जिसे लेकर गांव में बेचैनी है. रघुनाथपुर के विधायक विवेकानंद बाउरी ने बताया कि युवक से जुड़ी सभी जानकारियां जुटा ली गई हैं और खोज के लिए दिल्ली को पत्र भेजा गया है. तृणमूल कांग्रेस के पुरुलिया जिला सचिव हजारी बावड़ी ने कहा कि पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है और पार्टी की ओर से युवक तक पहुंचने के हर संभव प्रयास जारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMIT KUMAR

लेखक के बारे में

By AMIT KUMAR

AMIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें