13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल इंडिया कर्मचारियों के बोनस पर 22 सितंबर को अहम बैठक

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) में कोयला कर्मचारियों के बोनस को लेकर सुगबुगाहट अब बढ़ गयी है. इसके साथ ही कोल इंडिया ने बोनस पर चर्चा के लिए तारीख भी तय कर दी है. बोनस को लेकर स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के लिए 22 सितंबर का दिन तय कर दिया गया है.

संतोष विश्वकर्मा, आसनसोल.

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) में कोयला कर्मचारियों के बोनस को लेकर सुगबुगाहट अब बढ़ गयी है. इसके साथ ही कोल इंडिया ने बोनस पर चर्चा के लिए तारीख भी तय कर दी है. बोनस को लेकर स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के लिए 22 सितंबर का दिन तय कर दिया गया है. कोल इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एचआर) गौतम बनर्जी ने इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया है. जिसके अनुसार बोनस पर फैसले के लिए स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक 22 सितंबर को नयी दिल्ली में सुबह 11 बजे होगी. इस माह की 22 तारीख से दुर्गा पूजा उत्सव की भी शुरूआत हो रही है. इसी दिन बोनस को लेकर बैठक की तारीख तय होने से अब इसे लेकर कोयला कर्मचारियों की यह उम्मीद भी बढ़ गयी है कि नवरात्रि के पहले दिन ही उन्हें बोनस की बड़ी सौगात मिल जायेगी.

यूनियनें संयुक्त रूप से रखेंगी अपनी राय

एचएमएस नेता शिवकांत पांडे के मुताबिक 22 सितंबर को बोनस के मुद्दे पर आम राय ली जायेगी. एचएमएस एक निर्धारित बिंदु के नीचे जायेगी. यूनियन संयुक्त रुप से एक साथ मिलकर बातचीत करेगी. जिससे प्रबंधन को कुछ आगे पीछे करने का अवसर न मिले और कर्मचारियों को लाभ सुनिश्चित हो. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बोनस मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से कमेटी में यूनियन की ओर से शामिल होने वाले सदस्यों को भी इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई है. बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के मध्यम से जुड़ेंगे. वहीं निदेशक वित्त कोल इंडिया भी इसमें शामिल होने वाले है. बैठक की तारीख तय होने के अब ट्रेड यूनियनों की ओर से तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.

कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ी

इस वर्ष नवरात्रि यानी दुर्गा पूजा उत्सव के आरंभ होने में अब 10 दिन से कम का समय रह गया है. इस वर्ष बोनस ज्यादा मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसीएल सहित कोल इंडिया के दूसरे सहायक कंपनियों में कोयला कर्मचारियों की संख्या दो लाख 20 हजार है. जिनमें अब इस साल के त्योहारी बोनस को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है. गत वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया मुनाफे में है. इसलिए इस वर्ष बोनस ज्यादा मिलने की उम्मीद है. पिछले वर्ष कोयला कर्मचारियों को 93,750 रुपये बोनस मिला था. लेकिन कर्मचारी इस बार एक लाख से ज्यादा बोनस की उम्मीद कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel