23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरणपुर हाटतला में धंसान से एक घर बुरी तरह तबाह

स्थानीय सूत्रों के अनुसार घर करीब 40 फीट जमीन के अंदर चला गया.

पुनर्वास को लेकर लंबे समय से चल रहा आंदोलन, लोगों के आवास के 100 मीटर के घेरे में चल रही खदान आसनसोल/रूपनारायणपुर. बाराबनी थाना क्षेत्र में स्थित इसीएल श्रीपुर सतग्राम एरिया का भनोड़ा वेस्ट ब्लॉक कोलियरी के चरनपुर खदान इलाके में शुक्रवार रात को धंसान की घटना से लोगों में आतंक का माहौल है. इस धंसान में चरनपुर हाटतला के निवासी उत्तम बाउरी का घर पूरी तरह तबाह हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार घर करीब 40 फीट जमीन के अंदर चला गया. जमीन में दरार पड़ते देख घर के लोग पहले ही बाहर निकल गये. जिसके कुछ देर बाद ही घर पूरी तरह तबाह हो गया. सूचना मिलते ही स्थनीय लोग वहां पहुंचे हैं. यहां कुल 136 परिवार रहते हैं. पुनर्वास की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन।चल रहा है. समझौता को लेकर नियमित बातचीत चल रही है, इसबीच इस घटना ने लोगों में आतंक पैदा कर दिया है. गौरतलब है कि चरनपुर हाटतला इलाके के सैकड़ों परिवार खदान के आसपास जगहों पर बसे हैं. इनके पास जमीन का कोई वैध कागजता नहीं है, लेकिन इनलोगों का दावा है कि 50 से 60 वर्षों से अधिक समय से ये लोग यहां रह रहे हैं. खदान के विस्तारीकरण के बाद इनलोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया. इसीएल प्रबंधन इनलोगों को अनेकों बार यहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहा. ये लोग पुनर्वास की मांग पर अड़े हैं. इसीएल ने इसप्रकार के रहने वाले सैकड़ों परिवारों को पुनर्वासित किया है, जिसके बाद ही खदान सुचारू रूप से चल पाया है. यहां के लोग भी पुनर्वास की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे है. काफी हंगामा भी हुआ है. इस धंसान के बाद शनिवार को स्थिति तनावपूर्ण होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel