तृणमूल, भाजपा समर्थकों में संघर्ष
रातभर हुई बमबाजी गोलीबारी में चार घायल
पानागढ़ : वीरभूम िजले के पारुई थाना अंतर्गत चौमंडलपुर, माकड़ा और बेलपाता ग्रामों में इलाका दखल को केंद्र कर भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच एक बार फिर संघर्ष के दौरान बमबाजी और गोलीबारी की घटना से समूचा इलाका थर्रा गया. गोली और बम लगने से तृणमूल के तीन तथा भाजपा का एक समर्थक गंभीर रूप से घायल हुये हैं. इन्हें उद्धार कर बोलपुर महकमा और सिउड़ी सदर अदालत में भरती िकया गया है. घटना की खबर मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और बोलपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और रैफ को उतारा गया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आतंक का माहौल है.
रात भर हुई गोलीबारी और बमबारी से गांव के साधारण लोगो में एक बार फिर दहशत व्याप्त है. सुबह से ही पुलिस और रैफ इलाकों में गश्ती लगा रहे हैं. तृणमूल नेता जफरूल शेख का कहना है कि इलाके में अशांति फैलाने के उद्देश्य से ही एक बार फिर भाजपा समर्थित अपरािधयों ने आतंक फैलाने के उद्देश्य से ही तृणमूल समर्थकों के घरों पर हमला िकया जा रहा है.
कल रात में भी तृणमूल के कई समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की गयी. दूसरी ओर, भाजपा नेताओं का कहना है कि जिला समेत समूचे राज्य में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देख कर जिले के तृणमूल नेताओ में आतंक का माहौल है. पारूई अंचल में फिर से भाजपा वापस लौट रही है. इसी से बौखलायी तृणमूल बाहर से अपरािधयों को हायर कर हमला कर रही है. घटना के बाद पुलिस गांव में गहन तलाशी अभियान सुबह से ही चला रही है. घायलों में एक की अवस्था गंभीर है.
