Advertisement
सही समय पर हो दुर्गापुर ननि चुनाव
भाजपा ने बेनाचिति में निकाला जुलूस हार का डर सताने लगा है तृणमूल कांग्रेस को दुर्गापुर. सही समय पर दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव कराने की मांग पर रविवार को बेनाचिित टीएन स्कूल के समीप से भारतीय जनता पार्टी ने जुलूस निकाला. नेतृत्व भाजपा नेता कल्याण दुबे , तापस नायक, अमिताभ बनर्जी, युवा नेता चिरंजीत […]
भाजपा ने बेनाचिति में निकाला जुलूस
हार का डर सताने लगा है तृणमूल कांग्रेस को
दुर्गापुर. सही समय पर दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव कराने की मांग पर रविवार को बेनाचिित टीएन स्कूल के समीप से भारतीय जनता पार्टी ने जुलूस निकाला. नेतृत्व भाजपा नेता कल्याण दुबे , तापस नायक, अमिताभ बनर्जी, युवा नेता चिरंजीत धीवर ने किया. जुलूस टीएन स्कूल से शुरू होकर बेनाचिती की परिक्रमा करने के बाद पांचमाथा मोड़ में जाकर खत्म हुआ.
भाजपा नेता तापस नायक ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम बोर्ड की अवधि जून में समाप्त हो जायेगी. लेकिन नगर निगम चुनाव के िलये तिथि की घोषणा अब तक नहीं हुयी है. चुनाव प्रक्रिया 45 दिनों के भीतर हो जानी चािहये. सत्ताधारी दल नही चाहता है िक चुनाव सही समय पर हो क्योंकि सही समय पर चुनाव होने से तृणमूल कांग्रेस की हार निश्चित है.
हार के डर से चुनाव को आगे ले जाने की सािजश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पांच राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता से अन्य पार्टियां घबड़ा गयी है. तृणमूल कांग्रेस के पैरों तले जमीन ही खिसकने लगी है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिन-रात मोदी ही नजर आ रहे हैं. उनके अच्छे कार्यों के खिलाफ दीदी हमेशा अनाप शनाप बोल रही हैं. सारधा, नारदा कांड में फंसे नेता, विधायक, सांसद, मंत्रों को वे बचाने में लगे हुये हैं. लेकिन सीबीआई अपना काम कर रही है. बहुत जल्द वे जेल में होंगे. नगर निगम चुनाव की घोषणा जल्द नहीं हुयी तो जोरदार अंदोलन होगा.
गिनायी केंद्र की उपलब्धियां, राज्य की नाकामियां
बांकुड़ा. भारतीय जनता पार्टी के धवन अंचल पार्टी कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश माहासचिव डॉ सुभाष सरकार ने िकया. मौके पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद पात्र, प्रदेश किसान मोरचा सदस्य अजय घटक, जिला नेता सपन मुखर्जी एवं अन्य जिलानेता उपस्थित थे. मौके पर पथसभा भी आयोजित की गयी. मौके पर िवभिन्न दलों के पांच सौ समर्थक भाजपा में शामिल हुये.
जिला भाजपा अध्यक्ष विवेकानंद पात्र ने कहा िक आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान मे रखते हुए तथा संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अंचल पार्टी कार्यालय का उद्घाटन िकया गया. श्री पात्र ने कहा िक पथसभा भी आयोिजत की गयी. इसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियां तथा राज्य सरकार की नाकामियां िगनायी गयीं. मौके पर विभिन्न दलों के पांच सौ समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement