21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूफा-बाप्पा मामले की जांच करेगी सीआइडी

आसनसोल : जाली नोट और अवैध हथियार के साथ दुर्गापुर के कोक ओवेन पुलिस के हाथों गिरफ्तार रीतेन बसाक उर्फ फूफा तथा बाप्पा मुकर्जी के मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को सौंप दी गयी है. राज्य मुख्यालय से आयी सीआइडी की टीम ने दुर्गापुर आकर संबंधित थाने से सभी दस्तावेज अपने कब्जे में […]

आसनसोल : जाली नोट और अवैध हथियार के साथ दुर्गापुर के कोक ओवेन पुलिस के हाथों गिरफ्तार रीतेन बसाक उर्फ फूफा तथा बाप्पा मुकर्जी के मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को सौंप दी गयी है.
राज्य मुख्यालय से आयी सीआइडी की टीम ने दुर्गापुर आकर संबंधित थाने से सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद 28 मार्च को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जायेगा. उसी दिन सीआइडी अदालत के समक्ष फूफा को एक माह के लिए रिमांड के लिए अपील दाखिल कर सकती है.
सीआइडी के महानिरीक्षक (आइजी -दो) शिवशंकर दत्ता ने कहा कि इस विषय में कोई विशेष जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है. इससे जांच प्रभावित हो सकती है.
सनद रहे कि हीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्नपुर इलाके के निवासी फूफा को कोक ओवेन थाना पुलिस ने उसके सहयोगी बाप्पा मुखर्जी के साथ दस दिन पूर्व संदेह के आधार पर पकड़ा. जांच में उसके पास से दो हजार रुपये के जाली नोट और अवैध हथियार बरामद हुए थे. जिसके उपरांत उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर उसके पुलिस रिमांड की मांग की गयी.
महकमा अदालत ने फूफा को दस दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. जिसकी अवधि 28 मार्च को समाप्त हो रही है. इस बीच पुलिस ने फूफा से पूछताछ के उपरांत उसकी निशानदेही पर उसके आवास में छापेमारी की तथा वहां से अवैध हथियार बरामद किया. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुछताछ में फूफा से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को देने का फैसला लिया है.
सूत्रों के अनुसार सीआइडी टीम ने कोक ओवेन थाना में आकर फूफा से जुड़े सारे दस्तावेज संग्रह किया और जांच शुरू की है. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अभिषेक मोदी ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें