23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन थाना क्षेत्रों में 47 स्थलों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पहले चरण में हीरापुर, आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ थाना शामिल पूरे कमीश्नरेट इलाके में एक हजार स्थल है चिन्हित, अपराधियों की कसेगी नकेल आसनसोल : अपराध नियंत्रण और ट्रॉफिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए प्रथम चरण में पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर, आसनसोल नॉर्थ और आसनसोल साउथ थाना इलाके के 47 स्थलों पर पुलिस […]

पहले चरण में हीरापुर, आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ थाना शामिल
पूरे कमीश्नरेट इलाके में एक हजार स्थल है चिन्हित, अपराधियों की कसेगी नकेल
आसनसोल : अपराध नियंत्रण और ट्रॉफिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए प्रथम चरण में पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर, आसनसोल नॉर्थ और आसनसोल साउथ थाना इलाके के 47 स्थलों पर पुलिस कमिश्नरेट के स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य आरंभ हुआ. पुलिस लाइन में इसका कंट्रोल रुम बनाया जा रहा है. सात अप्रैल को मुख्यमंत्री अपने आसनसोल दौरे में इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन करेगी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. नये जिले का मुख्यालय आसनसोल होने के कारण प्रथम चरण में इस इलाके में 47 सीसीटीवी कैमरे शहर के तीन प्रमुख थाना क्षेत्रों में लगाये जा रहे है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि पूरे कमिश्नेरट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. आसनसोल में कंट्रोल रुम का उदघाटन मुख्यमंत्री अपने दौरे में कर पायेंगी या नहीं, इस पर चर्चा चल रही है. सनद रहे कि कमिश्नरेट क्षेत्र के हीरापुर, कुल्टी, सालानपुर तथा बाराबनी आदि थाना क्षेत्र झारखंड राज्य से सटे होने के कारण काफी संवेदनशील हैं. अपराधी आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक घटना को अंजाम देकर आसानी से झारखंड में प्रवेश कर जाते है और पुलिस की गिरफ्त से बच जाते है. पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत सीमावर्त्ती इलाकों में वाच टॉवर बनाने का कार्य आरंभ किया ताकि सीमावर्ती इलाकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही पूरे कमिश्नरेट इलाके को सीसीटीवी की निगरानी में रखने का निर्णय लिया. जिसके आधार पर प्रथम चरण में आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ और हीरापुर थाना क्षेत्र इलाके में 47 जगहों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य आरंभ किया. यह सीसीटीवी कैमरा शहर के प्रवेश और निकासी स्थल, अस्पताल, चौराहा, भीड़भाड़ वाले स्थल और मुख्य स्थलों पर लगाये जा रहे है.
सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रुम तत्काल पुलिस लाइन में बनाया जा रहा है. इसके साथ ही थानों में भी मॉनिटर होगा, जहां उस थाना क्षेत्र की हरकत थाने में बैठक कर अधिकारी देख पायेंगे. जिसकी रिकार्डिग थाना में रहेगी. किसी भी संदिग्ध हरकत पर कंट्रोल रुम तत्काल सूचना पेट्रोलिंग पर तैनात अधिकारी को भेजेंगे. थाना पुलिस भी अपनी ओर से हरकत में आ जायेगी. पुलिस आयुक्त श्री मीणा के अनुसार इससे अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगेगा. अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले दस बार सोचेंगे. अपराधियों की शिनाख्त तत्काल हो जायेगी. पुलिस उनको आसानी से पीछा कर पकड़ सकेगी. और ट्राफिक व्यवस्था काफी दुरूस्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें