Advertisement
वैन व ट्रक की टक्कर में आठ की मौत
बर्दवान के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ -मोरग्राम नेशनल हाइवे पर हादसा घटनास्थल पर छह की गयी जान, अस्पताल में दो ने दम तोड़ा सिउड़ी स्थित पाथरचापुडी का मेला देखने गये थे कालना थाना क्षेत्र निवासी दुर्गापुर/ बर्दवान / पानागढ़. काकसा थाना अंतर्गत धोवारु जंगल स्थित पानागढ़ -मोरग्राम नेशनल हाइवे 60 पर रविवार को मारुति वैन […]
बर्दवान के कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ -मोरग्राम नेशनल हाइवे पर हादसा
घटनास्थल पर छह की गयी जान, अस्पताल में दो ने दम तोड़ा
सिउड़ी स्थित पाथरचापुडी का मेला देखने गये थे कालना थाना क्षेत्र निवासी
दुर्गापुर/ बर्दवान / पानागढ़. काकसा थाना अंतर्गत धोवारु जंगल स्थित पानागढ़ -मोरग्राम नेशनल हाइवे 60 पर रविवार को मारुति वैन और आलू लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. वैन चालक मामूली रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के कारण उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. गलसी विधायक आलोक कुमार माझी, तृणमूल के दुर्गापुर शिल्पांचल जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, बर्दवान जिला परिषद के अध्यक्ष देबू टुडू समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी.
गलसी विधायक आलोक कुमार माझी ने कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए कांकसा गलसी इलाके में स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था एवं गति नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के लिए कमेटी का गठन किया जायेगा. हादसे में मारे गये परिजनों को हर तरह की सहायता दी जायेगी. रविवार होने के कारण महकमा अस्पताल में ज्यादातर चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं. विधायक के हस्तक्षेप के बाद शवों का तत्काल पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि पिछले चार दिनों में बर्दवान जिले में एक दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी.
सड़क हादसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठायें : आइजी
महानिरीक्षक (ट्रैफिक) मनोज वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement